उत्तर प्रदेशलखनऊ

इबादतः पत्रकार एसोसिशन ने शहमीना शाह की दरगाह पर पेश की अक़ीदत की चादर

मुल्क में खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे की मांगी दुआ, पीरज़ादा शेख़ राशिद अली मिनाई ने पत्रकारों का अंग वस्त्र पहनाकर किया स्वागत

लखनऊ। हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर 560वें उर्स के मौके पर पत्रकार एसोसिशन की तरफ से अक़ीदत की चादर पेश की गई। सालाना उर्स के मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों और समाज सेवियों के साथ दरगाह पर अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में लोगो की खुशहाली,एकता -अखण्डता और अमन-चैन के लिए दुआ की। चादरपोशी के बाद समाख़ाने में सूफियाना कलाम की महफिल सजाई गई जिसमें मुल्क के मशहूर ओ मारूफ कव्वालों ने हज़रत मख़दूम शाहमीना शाह रहमतुल्लाहअलैह के आस्ताना ए आलिया मे मनक़बत का नज़राना पेश किया। महफिल के समापन पर तबर्रुक भी तक्सीम किया गया।

इस कार्यक्रम में मौजूद लोगो का स्वागत करते हुए दरगाह के सज्जादा नशीन पीरजादा शेख राशिद अली मीनाई ने पत्रकारों- छायाकारों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि हमारे संगठन ने हमेशा की तरह इस बार भी मुल्क में खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे के लिए हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर अक़ीदद की चादर पेश की है तथा मीडिया बंधुओ और उनके परिजनों की खुशहाली के लिए विशेष दुआ कराई गई है। इस अवसर अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, आरिफ मुकीम, वसी अहमद सिद्दीकी, मो नौशाद, शाहरोज़ एजाज़ उर्फ रूफी, साहिल खान, मोहमद कमाल खान, जुहैब भाई, रूकैया बानो अधिवक्ता,फैज़ भाई आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस उर्स में देश भर से आए हजारों जायरीन ने शिरकत की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close