WTC बिल्डर पर बायर्स का फिर फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे गंभीर आरोप

नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित फरीदाबाद में निवेश करने वाले हजारों बायर्स ने WTC बिल्डर के खिलाफ नोएडा मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराजगी जताई। बायर्स का आरोप है कि बिल्डर ने वर्षों पहले प्रोजेक्ट में निवेश करवाकर करोड़ों रुपये ठग लिए, लेकिन अब तक आशियाना नहीं दिया गया। इस दौरान बायर्स ने राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में दखल देने की मांग की।
बायर्स के करोड़ों रुपये फंसे, नहीं मिला प्लॉट या रिटर्न
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बायर्स ने बताया कि उन्होंने WTC फरीदाबाद प्लॉट पीजी स्कीम में निवेश किया था। इस योजना के तहत फरीदाबाद के सेक्टर 110-114 में निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न के साथ प्लॉट आवंटित करने का वादा किया गया था। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें प्लॉट मिले और न ही कोई रिटर्न। बायर्स ने कहा कि कंपनी से लगातार संपर्क करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, जिससे वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
भूटानी ग्रुप से बंधी उम्मीदें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बायर्स ने बताया कि सितंबर 2024 में उनकी लगातार शिकायतों और विरोध के बाद भूटानी इंफा और WTC का संयुक्त उद्यम बना। इसके बाद भूटानी इंफा के बिक्री निदेशक रोहित खन्ना ने फरीदाबाद का दौरा किया और 350 बायर्स के एक समूह से मुलाकात कर समाधान देने का आश्वासन दिया। इसके बाद भूटानी ग्रुप के सीईओ आशीष भूटानी और रोहित खन्ना के साथ कई बैठकों का दौर चला।
भूटानी ग्रुप ने दिए समाधान के विकल्प
बायर्स का कहना है कि भूटानी ग्रुप ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन्हें समाधान के रूप में दो विकल्प दिए। पहले विकल्प के तहत निवेशकों को अल्फाथम टॉवर में 1 सह-कार्य सीट या लॉक करने योग्य स्थान दिया जा रहा है। दूसरे विकल्प में शेष राशि छह महीने के भीतर रिफंड करने की बात कही गई, जबकि कुछ मामलों में यह अवधि 12 महीने तय की गई। बायर्स ने इन विकल्पों पर आपसी सहमति जताई और भूटानी ग्रुप के साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
बायर्स को मिल रहा रिफंड, लेकिन चिंता बरकरार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बायर्स को दो से पांच लाख रुपये तक का रिफंड मिल चुका है। हालांकि, कई निवेशकों की पूरी राशि अभी भी फंसी हुई है। बायर्स ने कहा कि वे भूटानी ग्रुप के सकारात्मक रवैये से संतुष्ट हैं और उन्हें भरोसा है कि बाकी रिफंड भी समय पर मिलेगा।
राज्य सरकार से की न्याय की मांग
बायर्स ने राज्य सरकार से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और WTC बिल्डर द्वारा की गई ठगी पर कड़ा संज्ञान लें। उन्होंने भूटानी ग्रुप से भी आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखें और लंबित बीबीए समझौतों को जल्द पूरा करें।
WTC बिल्डर पर कार्रवाई की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बायर्स ने WTC के चेयरमैन आशीष भल्ला पर भी ठगी के आरोप लगाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। बायर्स का कहना है कि वे इस मामले को लेकर लड़ाई जारी रखेंगे और न्याय मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे।