विदेशी राइडर्स में योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त फैंस फॉलोइंग, ऑटोग्राफ लेकर बोले ‘ UP is Great’
ग्रेटर नोएडा: रविवार सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस देखने के लिए ग्रेटर नोएडा के दौरे पर है । इस दौरान उन्होंने कई विदेशी बाइक राइडर्स के साथ मुलाकात भी की है । विदेशी बाइक राइडर्स में उत्तर प्रदेश की जबरदस्त तरह से प्रशंसा की है । इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए विदेशी राइडर्स ने यूपी के लिए अनमोल शब्दों का इस्तमाल किया है । up is great इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश में उनका आगमन काफी शानदार रहा । इसे सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अद्भुत मुस्कुराहट दी।
आपको बता दें कि रविवार सुबह योगी आदित्यनाथ इंडियन मोटो जीपी बाइक रेस देखने के लिए अपने हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा लैंड किए थे । इस खास मौके पर सीएम के साथ कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी और कई अधिकारी मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने मोटो जीपी का दौरा किया और उसके बाद स्पेन से आए कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की । सभी अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा में हो रही इस बाइक रेस के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया । इतना ही नहीं कुछ विदेशी अधिकारियों ने तो मुख्यमंत्री के ऑटोग्राफ भी लिए।
ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी के आगे के ये है कार्यक्रम
बताया जा रहा है की बाइक रेस देखने के बाद योगी आदित्यनाथ अब गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए हैं । मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में उद्यमी और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे । सीएम शाम पाँच बजे तक जिले में रुकेंगे।