उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए पेश किया बड़ा बजट, व्यापारी नेता ने बजट को बताया प्रभावशाली

नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश किया । इस बार उत्तर प्रदेश के बजट में लगभग 50,000 करोड़ रुपये की बृद्धि की गयी है। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कैट दिल्ली एनसीआर के संयोजक सुशील कुमार जैन ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे बड़े बजटों में से एक बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के व्यापार क्षेत्र में असीम वृद्धि लाएगा।
इस बार के बजट में पिछले बजट से लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बार करीब 6 लाख 90 हजार 2 सौ 42 करोड़ 43 रुपए का प्रावधान है। 2023-24 का बजट पिछले बजट की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक रखा गया है। उत्तर प्रदेश बजट 2023-24 में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को महत्त्वता दी गयी है। यूपी सरकार ने 2030 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हम बजट से खुश है और योगी सरकार को बधाई देते है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close