योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, इन विधायकों ने ली मंत्री की शपथ, रालोद कोटे से अनिल कुमार बने मंत्री
नोएडा : योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल आज संपन्न हो गया। बीजेपी से दो, रालोद से एक और सुभासपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्री पद की शपथ ली है।
रालोद के कोटे से अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। अनिल कुमार मुज़फ्फरनगर की पुरकाजी सीट से विधायक है। अनिल कुमार को मंत्री बनाकर रालोद ने दलित मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की है। गाजियाबाद से विधायक सुनील शर्मा , विधान परिषद् सदस्य दारा सिंह चौहान, और सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया गया है।
कौन है योगी कैबिनेट में शामिल होने रालोद विधायक अनिल कुमार
-तीसरी बार विधायक
-मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी सीट से मौजूदा विधायक
-जाट का राजनीतिक असर मुख्य रूप से पश्चिमी यूपी में पाया जाता है
-यूपी की आबादी का लगभग 5 %
-पश्चिमी यूपी (जाटलैंड) के कुल वोटों में करीब 17 %
-18 लोकसभा सीटों पर जाट वोट बैंक असर
-खासा असर – मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ
-कुछ प्रभाव रहा है- बिजनौर, हापुड़, आगरा, हाथरस, गाजियाबाद, अमरोहा, सहारनपुर
कौन है योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले सुनील कुमार शर्मा
-यूपी की साहिबाबाद सीट से विधायक हैं
-तीसरी बार के विधायक
-माना जा रहा है कि CM योगी की पसंद हैं
-गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है
-UP में करीब 10-12% ब्राह्मण आबादी है
-10 से ज्यादा सीटों पर इनका सीधा असर है