गौतमबुद्धनगर को योगी सरकार का तोहफा, ट्रामा सेंटर का शिलान्यास, 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ( Uttar Pradesh Yogi Government ) ने गौतमबुद्धनगर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जिले में मंगलवार को पहला ट्रामा सेंटर ( Trama Centre ) का शिलान्यास हो गया। विधायक धीरेन्द्र सिंह ( MLA Dhirendra Singh ) ने अस्पताल का शिलान्यास किया।
मंगलवार को अस्पताल का भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया। तत्कालीन प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री, जय प्रताप सिंह जी ने 2021 में ही जेवर विधानसभा में ट्रामा सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन जमीन पर विवाद होने के कारण, यह कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया था। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई थी।
विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ ग्राम रौनीजा के बड़े किसान बाबा हरि ने, पर्दा हटा कर विधिवत निर्माण कार्य आरंभ कराया। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, जीएम प्रोजेक्ट ए०के० सिंह, प्राधिकरण के अनेकों अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे । धीरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए, कहा कि इस जनपद को पहला सरकारी ट्रामा सेंटर मिला है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ उन गरीबों के काम आएगा, जो आर्थिक तंगी की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते थे। यमुना एक्सप्रेस-वे से सटा होने के कारण इस अस्पताल तक पहुंचने में, जनपद के लोगों को कोई दिक्कत सामने नहीं आएगी। पहले हमें दुर्घटना के केस दिल्ली रेफर करने पड़ते थे, लेकिन इस ट्रामा सेंटर के बन जाने के कारण, अब उन भाइयों को भी सहूलियत होगी, जो किसी ना किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर औद्योगिक विकास या फिर किसानों की मुआवजा वृद्धि हो, कुल मिलाकर 2017 के बाद जेवर क्षेत्र ने पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित की है।