योगी सरकार की पहल : अब सुरक्षाकर्मियों के साथ मरीज देखेंगे डाक्टर साहब, गाइडलाइन जारी
लखनऊ (फेडरल भारत नेटवर्क): प्रदेश में डाक्टरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने नई पहल की है। सरकारी अस्पतालों में मरीज देखने के लिए डाक्टर सुरक्षाकर्मियों के साथ जाएंगे। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई मार्मिक और दिलदहला देने वाली घटना के बाद सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है।
राज्य में नई गाडइलाइन जारी
उप्र के मुख्य सचिव ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए सख़्ती के साथ लागू करने का दिया आदेश। इसमें कहा गया है कि मेडिकल कालेज के अस्पतालों के ब्लॉक, छात्रावास में सुरक्षाकर्मी गश्त करेंगे। अस्पतालों के अन्य क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी करेंगे गश्त।
प्रवेश द्वारो पर सीसीटीवी से निगरानी
नई गाइडलाइन में कहा गया है कि अस्पताल परिसरों के प्रवेश, निकासी पर होगा सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। वार्ड जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे निगरानी की जाएगी। अस्पतालों में सुरक्षा चौकियां बनाई जाएंगी। समीप के पुलिस स्टेशन से 24 घंटे संपर्क में रहेंगे। किसी भी अस्पताल परिसर में लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।