उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुरादाबादराजनीति

मुरादाबाद में योगी बोले, चौधरी चरण सिंह के सपनों को केवल भाजपा सरकार ने किया पूरा

Mooradabad  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अंतर्गत 51 कृषकों को ट्रैक्टर्स का वितरण एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत की अर्थव्यवस्था की गहरी जानकारी रखते थे, उन्होंने कहा था कि अगर किसान गरीब रहेगा तो भारत तरक्की नहीं कर सकता, हमे अन्नदाता की खुशहाली पर ध्यान देना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 वर्षों में अन्नदाता किसानों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिला है, आपदा में फसल खराब होने पर फसल बीमा का उपहार मिला, कृषि सिंचाई योजना से किसानों को लाभान्वित किया गया। देश में पहली बार किसी सरकार ने किसानों का सम्मान किया तो वो मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किया, इसी क्रम में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हुआ।

सीएम योगी ने कहा पिछली सरकारों में गन्ना किसान तबाह होता था, सालों- साल तक फसलों का भुगतान भी नहीं हो पाता था। चीनी मिलें तबाह होती थीं। लेकिन बीते 6 वर्ष में कोरोना के बावजूद मौजूदा सरकार ने चीनी मिलें बंद नहीं होने दीं, वहीं किसानों को गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान भी किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कहते थे किसानों को पानी मुफ्त में मिलना चाहिए। भाजपा सरकार में किसानों के निजी नलकूपों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने की पूरी तैयारी हो चुकी है। 500 वर्षों बाद राम लला विराजमान होने जा रहे हैं, ये काम वो लोग कभी न कर पाते जो संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं। विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे महानुभावों का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं

 

सीएम योगी के भाषण की खास बातें

उत्तर प्रदेश को विकास का ग्रोथ इंजन बनाएंगे
विरासत का सम्मान हमारी जिम्मेदारी
यूपी के 2 करोड़ 61 लाख किसानों को मिल रहा है प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ
अगले साल 42000 किसानों को सोलर पंप देंगे
किसानों के ट्यूबवेल को फ्री बिजली देने की तैयारी में जुटी सरकार, अलग से लगाए जा रहे हैं ट्रांसफार्मर
मुरादाबाद सालाना कर रहा है 16000 करोड रुपए का निर्यात
संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का उपहास उड़ाने वालों को भुगतनी नहीं होगी सजा
काम की वजह से यूपी में दूसरी बार रिपीट हुई है सरकार

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close