Big Breaking : योगी का नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना के बायर्स को तोहफा, कब्ज़ा ले चुके घर की रजिस्ट्री होंगी शुरू
ग्रेटर नोएडा : स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर के बायर्स को बड़ा तोहफा दिया है।सरकार जल्द कब्ज़ा ले चुके घर की रजिस्ट्री कराएगी।
केंद्र सरकार के आदेश पर गठित अमिताभ कांत समिति ने अपनी सिफारिशें उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दी है। सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के सीईओ को बोर्ड बैठक में इन सिफारिशों को एजेंडे में रखने के आदेश दिए है। बोर्ड से प्रस्ताव पारित होने के बाद रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएँगी।
समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि बिल्डरों पर बकाया का असर रजिस्ट्री पर नहीं पड़ना चाहिए। 12 अगस्त को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और 13 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक होगी। अगर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया तो रजिस्ट्री का रास्ता साफ़ हो जायेगा। योगी सरकार किसी भी कीमत पर नोएडा एक्सटेंशन में एक लाख 67 हज़ार घरों की रजिस्ट्री कराना चाहती है।
नेफोवा और कई अन्य संगठन लम्बे समय से कर रहे है मांग
फ्लैट रजिस्ट्री के लिए नेफोवा और कई अन्य संगठन लम्बे समय से सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे है। इस बाबत कई बार प्रतिनिधिमंडल योगी आदित्यनाथ से मिला था।