×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Raksha Bandhan 2023 Date: आप भी है 30 और 31 अगस्त में कन्फ्यूज तो, यहाँ जान लें कब है रक्षाबंधन

नोएडा : रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाते है । इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त मतलब दो दिन मनाया जाएगा ।

भद्रा होने की वजह से 30 अगस्त की रात या 31 अगस्त की सुबह मनाना सही रहेगा। *इस बार क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त? 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा. शास्त्रों की मानें तो भद्रा में कोई भी पर्व मनाना निषेद है. इस बार भद्रा 30 अगस्त को रात में 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना उचित रहेगा. बुजुर्गों की मानें तो राखी बांधने के लिए दोपहर का वक्त सबसे उत्तम होता है. तो ये बड़ा कारण है कि 30 के दिन भद्रा काल के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह से नहीं होगा. उस दिन रात में ही आप राखी बांध सकती हैं. 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है, इस समय भद्रा का साया नहीं रहेगा, इस लिए आप सुबह सुबह राखी बांध सकती हैं।

राखी बांधते समय इन बातों का खासा ध्यान रखें

राखी बांधते समय इस बात का खास ध्यान रखे कि भाई या बहन का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ न हो. बता दें दक्षिण दिशा को यम यानी यमराज की दिशा कहा जाता है इस दिशा में कोई भी काम करने से उम्र कम होती है। – भाई को तिलक चंदन या रोली से ही करें । याद रहे गलती से भी सिंदूर का तिलक न करे । सिंदूर सुहागन की निशानी माना जाता है। – पूजा की थाली का विशेष ध्यान रखें तिलक के साथ ध्यान रखे की थाली में रखे अक्षत टूटे न हो हो। – भाई की आरती करते समय ध्यान रखें कि थाली में रखा दीपक खंडित न हो मतलब टूटा फूटा न हो। – कोशिश करें भाई की आरती के समय घी का ही दीपक लगाएं।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close