उत्तर प्रदेशनोएडा

पॉलिसी रिन्यूअल कराने के नाम पर आप भी हो सकते है ठगी का शिकार, बरतें सावधानी, नोएडा में ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

नोएडा पुलिस ने फर्जी सिमों से कॉल करके इन्शोरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कराने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कुया है। पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी कर चुके थे अभियुक्त।

नोएडा: थाना सेक्टर-63 पुलिस ने नकली दफ्तर खोलकर इन्शोरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त लोगों को फर्जी आईडी की सिमों से कॉल करके इन्शोरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूअल कराने का लालच देते थे । आरोपी पॉलिसी को दोबारा शुरू कराने के लिये अपने फर्जी बैंक अकाउंट में लोगों से लाखों रुपए ट्रान्सफर कराते थे। आरोपियो की पहचान इमरान पुत्र मौ0 हाशिम निवासी मारिया मोड, लोहारपुर, गाजियाबाद , जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर पुत्र हरिओम अग्रवाल निवासी कल्लूपुरा, निकट डासना गेट, जनपद गाजियाबाद व रोहित सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी मोहल्ला खत्रीवाडा, सिकंद्राबाद, बुलन्दशहरसे की गयी है। आरोपियों को घटनास्थल ए-146, सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप, पांच डैस्कटॉप कम्प्यूटर, 15 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक प्रिन्टर, आठ एटीएम कार्ड, चार डायरी, पांच रजिस्टर, 43 पेज डाटा शीट, चार मोहर व तीन चैक बुक बरामद की गयी है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close