छोटी उम्र बड़े अपराधः छोटी उम्र में ही बड़ों के अपराध में हुए शामिल, आठ पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, इनके पास से हजारों का माल व 51 हजार 800 रुपये नगद मिले, भेजे गए जेल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने 3 कथित चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। इनके पास से चोरी किए गए हजारों रुपये के माल सहित 51 हजार 800 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने कल विभिन्न माध्यमों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पक्की पार्किग हबीबपुर में सड़क से 50 मीटर भीतर से तीन कथित शातिर चोरों वीरभान निवासी ग्राम ततारपुर थाना हयातनगर जिला सम्भल वर्तमान निवासी ओम गुर्जर का मकान शकुन्तला धर्म कांटा वाली गली ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा (उम्र करीब 21 वर्ष), दूसरे चंद्रशेखर निवासी ग्राम मोहकमपुर थाना जैथरा जिला एटा वर्तमान निवासी कन्हैया गुप्ता का मकान ज्ञान कालोनी सूरजपुर थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा (उम्र करीब 30 वर्ष) और तीसरे सिराजुद्दीन उर्फ सोनू निवासी म.न. 274 चांदवारी रोड देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी मुन्ना कबाडी का गोदाम ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा (उम्र करीब 42 वर्ष) को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 बाल अपचारियों को अपनी अभिरक्षा में लिया है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
गिरफतार किए गए आरोपियों के पास से 14 पैकेट (कोडेड वायर, कोइल, गुटका, मूविंग कोन्टेक्ट), 51 हजार 800 रुपये और सीजशुदा ई-रिक्शा बरामद हुए हैं।
दो आरोपी फरार हो गए
पुलिस ने जिस समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और आठ नाबालिगों को अपनी अभिरक्षा में लिया इसी समय मौके से वाजिद उर्फ माजिद कबाड़ी निवासी कस्बा दादरी थाना दादरी ग्रेटर नोएडा और इमरान कबाड़ी निवासी केला भट्टा थाना कोतवाली नगर जिला गाजियाबाद फरार हो गए। इनके खिलाफ थाने में भादवि की धारा 380/457/411 के तहत मुकदमा दर्ज है।
कैसे देते थे अपराध को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने 17 जून को एक फैक्ट्री से कापर वायर, कापर क्वायल, कापर मूविंग और पीतल (ब्रास) गुटका चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कल बृहस्पतिवार को पुलिस ने पक्की पार्किग हबीबपुर मे सड़क से करीब 50 मीटर भीतर से संदिग्ध लोगों के वाहन चेक कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन लोगों के साथ ही 8 बाल अपचारियों को 14 पैकेट (कोडेड वायर, क्वाइल, गुटका, मूविंग कोन्टेक्ट) व 51 हजार 800 रुपये व सीजशुदा ई-रिक्शा के साथ हिरासत में लिया। इनके दो साथी वाजिद उर्फ माजिद कबाड़ी और इमरान कबाड़ी मौके से फरार हो गए।
नाबालिगों से भी कराते थे अपराध
पकड़े गए तीनों आरोपी और भाग गए दोनों आरोपी नाबालिगों से भी चोरी का अपराध कराते थे। नाबालिगों पर कोई आसानी से शक नहीं कर पाता था। इससे वे आराम से चोरी कर लेते थे।