नाबालिग युवती पर अश्लील टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार, पिता की दी थी जान से मारने की धमकी
ग्रेटर नोएडा ( फेडरल भारत नेटवर्क) : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में पिता के साथ क्रिकेट एकेडमी जा रही नाबालिग पर अश्लील टिप्पणी करने और विरोध पर पिता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पड़ताल की जा रही है।
क्रिकेट एकेडमी जा रही थी युवती
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नाबालिग युवती बीटा-2 थाना अंतर्गत स्थित क्रिकेट एकेडमी में अपने पिता के साथ जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार से एक बाइक की टक्कर हो गई। इस पर युवती के पिता और बाइक सवार युवक के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। आरोप है कि युवक ने कार में सवार युवती पर अश्लील टिप्पणी की। जब पिता ने इसका विरोध किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में कार सवार ने युवक के खिलाफ बीटा-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।