आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में 24 वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, नोएडा के सेक्टर 36 में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरी, चार मजूदर घायल
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 120 की आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी में 24 वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य हादसे में नोएडा के सेक्टर 36 में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर तीन मजदूरों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
24 वीं मंजिल का पर काम कर रहा था युवक
नोएडा में आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में नीतीश कुमार (24 वर्ष) 24 वीं मंजिल पर काम कर रहा था। अचानक वह नीचे आ गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकाएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शटरिंग गिरने से हुआ हादसा
नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 36 में निर्माणाधीन मकान में अचानक शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सेक्टर 36 में सी2/105 में बिल्डिंग बन रही है। सोमवार की सुबह अचानक शटरिंग गिर पड़ी। इससे तीन मजदूर संजीत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी मनी चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र 55 वर्ष, मोहम्मद सिराज पुत्र मोहम्मद मोइन निवासी धोबी चक थाना खड़कपुर जिला मुंगेर बिहार उम्र 29 वर्ष और सुब्रत हलदार पुत्र नीलू हलदार निवासी फरक्का जिला मुर्शिदाबाद बिहार घायल हो गए।
एक मजदूर को फायर बिग्रेड ने बचाया
बिल्डिंग के ऊपर फंसे एक मजदूर बुद्धदेव पुत्र शंकर, निठारी को फायर ब्रिगेड की मदद से सकुशल नीचे उतारा गया। घायल मजदूर संजीत को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया हैं जो खतरे से बाहर है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।