नोएडा के सेक्टर 52 में खुले नाले में गिरने से युवक की मौत, प्राधिकरण अफसरों की लापरवाही उजागर
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा में प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 52 में खुले नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, शाम के वक्त रोहित नामक युवक घर लौट रहा था। वह मजदूरी करता था। बताया जाता है कि सेक्टर 52 के समीप खुले नाले में युवक गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और युवक को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्राधिकरण की लापरवाही से कई जान
काफी देर तक गंदे पानी में रहने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टरमार्टम के लिए भिजवा दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और आसपड़ोस के लोग भी पहुंच गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवक की मौत प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से हुई है। आसपास के लोग लंबे समय से इस नाले को बंद कराने की मांग कर रहे थे। यदि समय रहते नाले को बंद कर दिया जाता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
खुले पड़े हैं अधिकांश नाले
शहर में अधिकांश नाले खुले पड़े हैं। कुछ नाले इतने गहरे हैं कि यदि आदमी गिर जाए तो उसका बचना मुश्किल है। यह नाले गंदगी और कूड़े कचरे से लबरेज रहते हैं। प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी बिल्कुल भी परवाह नहीं करते। सेक्टर 62, 53, 54, 51, 65, 64 में कई गहरे नालों को ढका नहीं गया है। जिससे लोगों के जीवन पर भी खतरा मंडराता रहता है।