यूट्यूबर निकला एटीएम कैश चोर : आर्थिक तंगी से था परेशान, 10 लाख रुपये लेकर हुआ फरार, आरोपी गिरफ्तार
Noida News : नोएडा में एटीएम मशीन में कैश डालने वाली एक कंपनी से 10 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी एक यूट्यूबर था, जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखता था और पत्नी के बढ़ते खर्चों को लेकर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था।
पत्नी के खर्च और बॉलीवुड में भविष्य बनाने की चाहत
पकड़े गए आरोपी की पहचान जॉनी के रूप में हुई है, जो पहले एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी में काम कर चुका था। आरोपी के अनुसार, उसे बॉलीवुड में गाने बनाने का शौक था और अच्छे गाने बनाने के कारण वह इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहता था। प्रेम विवाह के बाद उसकी पत्नी के खर्चों का बोझ बढ़ गया था और घरवालों से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही थी, जिससे उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।
10 लाख की चोरी के साथ हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने सेक्टर 2 स्थित एटीएम मशीन से 10 लाख रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से पूरी चोरी की रकम बरामद की। नोएडा थाना फेस 1 के पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इस मामले पर मनीष कुमार मिश्र, एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपी जॉनी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।