युवा उत्सवः युवा उत्सव के विभिन्न आयोजनों में युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया था कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा। नेहरू युवा केंद्र गौतमबुध नगर ने आज शुक्रवार को यहां शारदा विश्वविद्यालय में युवा उत्सव-2023 का आयोजन किया। इस आयोजन में पेंटिंग, भाषण, कविता सहित कई प्रतियोगिताएं शामिल की गई थी। इसमें बेहतर स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया।
इन्होंने पाया बेहतर स्थान
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अदिति, द्वितीय स्थान कुमारी आमतुल्लाह, तीसरा स्थान अमीषा भारती, कविता में प्रथम स्थान अर्पिता चौहान, द्वितीय रेखा बारी, तीसरा अक्षर शाही, फोटोग्राफी में प्रथम स्थान कुमारी मायती दूसरा स्थान अक्षर वीर सिंह तीसरा स्थान शोरिया ने हासिल किया।
भाषण देने में ये रहे अव्वल
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका विश्वकर्मा, दूसरा अन्नू मिश्र, तीसरा कृति सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान कुमारी सौम्या एंड पार्टी, दूसरा स्थान आशीष एंड पार्टी, तीसरा स्थान कुमारी मनीषा एंड पार्टी ने प्राप्त किया।
सांसद रहे मुख्य अतिथि
युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेश शर्मा सांसद गौतम बुधनगर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी, पीके गुप्ता, चांसलर शारदा विश्वविद्यालय, नीरज शर्मा अधिवक्ता एडीसी, देवा भाटी जिला पंचायत सदस्य आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में विनय कुमार तिवारी मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। स्निग्धा सिंह जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। मंच संचालन फरमूद अख्तर कार्यक्रम एवं लेखा सहायक ने किया।