गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

युवा लीडर के रूप में विकसित होने के लिए विश्वास और सशक्तिकरण जरुरी: डॉ० सपना राकेश

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में मैचबोर्ड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव-2023 का हुआ समापन।

ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च और मैचबोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में “भविष्य निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ बनने की संभावना” विषय पर चल रहे दो दिवसीय यंग लीडर्स कॉन्क्लेव-2023 का समापन किया गया।  कार्यक्रम के दूसरे दिन मानव संसाधन एस्मे उपभोक्ता की प्रमुख सोनल कपूर और डीएसपीआईएन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ पंकज दुबे ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे संगठनात्मक सफलता कई परिवर्तनों को सक्षम करके लगातार चुनौतियों का सामना करने की क्षमता पर निर्भर है। उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में युवा लीडर के रूप में विकसित होने के लिए विश्वास, अखंडता और सशक्तिकरण की भूमिका पर भी चर्चा की। जीपीआर एचआर कंसल्टिंग एलएलपी के संस्थापक डॉ० जीपी राव और मैचबोर्ड की एमडी एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएल फोरम की संस्थापक डॉ० सागरिका घोषाल ने दोनों दिनों के सभी सत्रों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और आयोजन समिति को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी। जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान सीखे गए ज्ञान ने नए साल 2023 में एक नई शुरुआत और आकांक्षाओं को उजागर किया है। डॉ० निधि श्रीवास्तव ने कॉन्क्लेव को प्रभावी  रूप से सफल बनाने के लिए फैकल्टी, स्टाफ सदस्यों और छात्रों  द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश भर के लगभग २०० वरिष्ठ विद्वानों और छात्रों ने भाग लिया।

 

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close