मुठभेड़ः कुख्यात गिरोह का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कहां हुई मुठभेड़, कितने का इनाम घोषित था, किस गिरोह का है सदस्य, घायल होने के बाद पुलिस ने उसका क्या किया
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस और नोएडा के कुख्यात रितिक रोशन गिरोह के कथित बदमाश शातिर लुटेरे के बीच हो गई। इस मुठभेड़ में आशु उर्फ बिट्टू उर्फ हरेंद्र नामक बदमाश घायल हो गया। हरेंद्र की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
क्या है मामला
थाना बीटा-2 की पुलिस सोमवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गामा-1 गोल चक्कर एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान कुख्यात रितिक रोशन गिरोह के बदमाश शातिर लुटेरा आशू उर्फ बिट्टू उर्फ हरेन्द्र के रूप में की है। वह मैदामई, थाना सिकन्द्राराऊ, जिला हाथरस का मूल निवासी है और वर्तमान में झुग्गी झोंपडी, सेक्टर-08, नोएडा में रह रहा था। वह इतना शातिर अपराधी है कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भिजवा दिया है।
अपनी कार में बिठाकर लूट लेता था
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया घायल इनामी बदमाश इतना शातिर अपराधी है कि वह कुख्यात रितिक रोशन गिरोह के अन्य बदमाशों रितिक, रोशन, देवदत्त आदि के साथ मिलकर राह चलते लोगों को अपनी कार में बिठाकर या राह चलते-चलते ही राहगीरों को लूट लेता था।
मौके से फरार हो गया था
पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई 2019 को उसने थाना बीटा-2 क्षेत्र में गामा-1 गेट नंबर तीन के पास से व्यक्ति से वैगनार कार में आकर लूटपाट की थी। उसने उस व्यक्ति से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और उसके पास मौजूद 2200 रूपये लूट लिए थे। उसके अन्य बदमाश साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वह मौका पाकर फरार हो गया था। तभी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को छिपाए हुए था।
कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आशू उर्फ बिट्टू उर्फ हरेन्द्र पिछले तीन वर्षों से थाना बीटा-2 के भादवि की धारा 392/411 में पुलिस को वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ थाना बीटा-2 के अलावा नोएडा के थाना सेक्टर-39, थाना नॉलेज पार्क में आर्म्स एक्ट सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
क्या हुआ बरामद
आरोपी के पास से चोरी की मोटर साइकिल, तंमचा, दो कारतूस का खोखा और कारतूस बरामद हुआ है।