फर्जीवाड़ाः लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे, दो गिरफ्तार
कैसे करते थे ठगी का धंधा, कागजातों में कैसे करते थे हेरफेर, गिरोह के सरगना का क्या हुआ, कैसे मोबाइल नंबर हासिल करते थे
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम भी ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने अमित त्यागी निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी रेलवे रोड मुरादनगर, थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, आदिल निवासी एन 169 एरा गार्डन सोसाइटी थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ को डिवोन मार्किट सेक्टर 28 से गिरफ्तार किया है।
कैसे लोगों को ठगते थे
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे जस्ट डॉयल से नंबर निकालकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे। कुछ लोग उनके झांसे में आ जाते थे। ऐसे लोगों से वे दोनों बैक का कर्मचारी बनकर उनके घर जाकर लोन से संबंधित कागजात हासिल कर लेते थे। इसमें वे तीन कैंसिल चेक भी लेते थे। जब सारे कामजात वे हासिल कर लेते थे तो वे उन पर साइन कराते थे। साइन कराते समय वे लोग चालाकी से एक खाली चेक को निकाल लेते थे उसे कैंसिल नहीं करवाते थे। अन्य चेक को कैंसिल कराकर ले लेते थे। इसके बाद बिना कैंसिल वाले चेक में रकम भरकर और फर्जी साइन बनाकर बैंक से रकम निकाल लेते थे।
आधार कार्डों से नए सिम खरीदते थे
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोन दिलाने के नाम पर लोगों से हासिल किए गए आधार कार्डों से नए सिम खरीदते थे और काम पूरा हो जाने के बाद उन्हें तोड़कर फेंक देते थे। उनके पास से जो कई बैकों के आई कार्ड मिले हैं उन्हें लोगों को ठगने में उनका उपयोग करते थे। फर्जी आई कार्ड को गले में डालकर वे ठगे जाने वाले व्यक्ति के पास जाते थे। गले में आई कार्ड होने पर उन पर किसी को शक नहीं होता था।
क्या हुआ बरामद
दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के पांच पांच आई कार्ड, विभिन्न लोगों के नाम के 19 आधार कार्ड बरामद हुए हैं।