×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्रदूषणः बेहद खराब एक्यूआई को देखते हुए ग्रैप-4 लागू

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भयंकर वायु प्रदूषण बंदी के आदेश के बावजूद कई स्कूल खुले रहे

नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु भयंकर वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू कर दिया है। इसके लागू होने के बाद डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के आने-जाने प्रतिबंध लग गया है। ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

क्या है ग्रैप चार

ग्रैप-4 हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है। इसके पहले चरण को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के खराब (201 से 300) में आते ही लागू कर दिया जाता है। दूसरे से लेकर चौथे चरण को क्रमशः एक्यूआई के बहुत खराब श्रेणी (301 से 400), गंभीर’ श्रेणी (401 से 450) और बहुत गंभीर श्रेणी (450 से ऊपर) में आने पर लागू किया जाता है। एनसीआर में कल एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 400 के पार दर्ज की गई थी।

क्या पड़ेगा असर

1-दिल्ली-एनसीआर में चार पहिया डीजल हल्के मोटर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। बीएस-6, आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छूट मिली हुई है।

2-इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रक ही चलेंगे। अन्य पर रोक रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।

3-दिल्ली-एनसीआर में हाई-वे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली पारेषण, पाइप लाइन जैसी ‘लीनियर पब्लिक प्रोजेक्ट्स’ में निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

3-एनसीआर में स्वच्छ ईंधन से नहीं चलने वाले सभी उद्योगों को बंद करने का आदेश दिया गया है। यहां तक ​​कि उन क्षेत्रों में भी, जहां एनसीआर के लिए स्वीकृत ईंधन की मानक सूची के अनुसार ईंधन के अलावा पीएनजी बुनियादी ढांचा और आपूर्ति नहीं है, पर रोक लगा दी गई है। लेकिन दूध और डेरी इकाइयों जैसे उद्योगों, जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों या यंत्रों, औषधियों और दवाओं के निर्माण में शामिल उद्योगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

4-राज्य सरकारें स्कूल बंद करने, गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों, वाहनों के लिए सम-विषम योजना पर निर्णय लें सकती हैं।

5-केंद्र, राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने का निर्णय ले सकती हैं।

6- पंजीकृत डीजल से चलने वाले मध्यम और भारी माल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं को ले जाने और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को छूट दी गई है.

नोएडा में स्कूल बंद के आदेश फिर भी कई स्कूल खुले रहे

वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली से आठवीं तक की शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन होती रहेगी। जरूरत पर 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं भी ऑनलाइन चलाई जा सकेंगी। प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद कई निजी स्कूल खुले रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close