समीक्षा बैठकः ग्रैप के निर्देशों का प्रचार-प्रसार व कड़ाई से पालन कराएं अधिकारी
वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई निर्देश
नोएडा। उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने नोएडा व एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की।
ग्रैप के निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो
उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गौतम बुद्ध नगर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संशोधित ग्रैप के संबंध में सीएक्यूएम के जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनका जिले में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों जिले में जहां कहीं भी सड़कों पर धूल उड़ रही है, उसे रोकने के लिए शमन उपाय करें। सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कर गड्ढा मुक्त अभियान चलाएं। इससे बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को उन्नत पूर्ण मानकों के साथ नए वाहनों में बदलने की कार्यवाही कराएं।
अनवरत हो बिजली की आपूर्ति
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होनी चाहिए ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में जो जनरेटर चलाए जाते हैं, उनको चलाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कहा कि वे किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उन्हें पराली जलाने से होने वाले हानिकारक प्रदूषण के बारे में जानकारी दें। किसानों को यह भी जानकारी दें कि खेतों में पराली को जलाना ही एकमात्र उपाय नहीं है। वे पराली का सदुपयोग भी कर सकते हैं। अधिकारी किसानों को जागरूक करें कि वह पराली को न जलाएं बल्कि पराली का प्रयोग अपने ही खेतों में इसे खाद बनाकर करें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रयोग के लिए जागरूक करें
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों को जागरूक करें कि वे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करें। इससे जिले में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
अधिकारियों ने किया आश्वस्त
समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उनके द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा और पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में वन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल थे।