अपराधः दो गोकश गिरफ्तार, उनके पास से एक गोवंश भी बरामद
जंगलों में जाकर बेसहारा घुमने वाले गोवंश को पकड़कर कर देते थे वध, दिल्ली में मांस बेच देते थे
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ग्रेटर नोएडा दादरी की पुलिस ने दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। वे छुट्टा घूमने वाले गोवंश को पकड़कर गोकशी कर मांस दिल्ली में बेच देते थे। वे गोवंश को अपना शिकार बनाने के लिए बकायदा रैकी भी करते थे।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 28 अगस्त को थाना दादरी की पुलिस ने दो गौकशों बिलाल निवासी डूगर सराय थाना कोतवाली नगर संभल वर्तमान पता किराये का फ्लैट कबीरनगर गली नं0 7 थाना जाफराबाद दिल्ली (23 वर्ष) और नाजिम निवासी सैदपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली वर्तमान पता कच्ची करदम पुरी मकान नंबर 9/8 गली नंबर एक थाना ज्योति नगर दिल्ली (22 वर्ष) को चिटहैरा बम्बा अडरपास से गिरफ्तार किया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि उनके पास से और उनकी निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की, दो छूरे, एक रस्सी, एक प्लास्टिक का कट्टा और दो तमंचे दो कारतूस, दो कारतूस के खोखे, एक गोवंश (करीब ढाई साल का) बरामद हुआ है।
कैसे देते थे गोकशी को अंजाम
पुलिस ने बताया कि दोनों गोकश पैसे कमाने के लालच मे अपने अन्य साथियों के साथ जंगलों मे घूमने वाले छुट्टा गोवंश को तलाश कर उन्हे काटकर उनका मीट दिल्ली ले जाकर बेच देते थे। बरामद मोटर साइकिल दोनों ने अपने उस्ताद सदवा उर्फ साजिद निवासी पुजारी थाना नंगली अमरोहा के साथ मिलकर गाजियाबाद से चोरी की थी। चोरी की मोटर साइकिल का उपयोग गोकशी की घटना और रैकी करने के लिए करते थे।