×
गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

हवाला कारोबार का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, बरामद हुई अटैची भरकर रकम, आठ गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा पुलिस ने हवाला के पैसे का कारोबार करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के आठ लोग पुलिस ने गिरफ्तार किये है, जबकि दो लोग फरार है, गैंग से अटैची में रखी दो करोड़ की नगदी, तीन कार, दो लैपटॉप, 11 मोबाइल बरामद किये गए हैं।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से हवाले के पैसे का कारोबार किया जा रहा था, जिसमें 8 आरोपियों को सेक्टर 55 से सेक्टर 58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। पुलिस जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेगी। पुलिस ने कब्जे से लगभग दो करोड़ की नगदी, तीन कार व 11 मोबाइल व दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं । पुलिस के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में इस गिरोह का नेटवर्क है।

आठ साल से चल रहा था हवाला का कारोबार

पुलिस के मुताबिक पिछले आठ साल से इस काम को किया जा रहा था, दिल्ली के एक कपड़ा कारोबारी का नाम भी सामने आ रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।पैसा कहाँ से आया, इसकी जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द इस मामले में और भी खुलासा किया जाएगा।

आयकर अधिकारी भी कर रहे है जांच

पुलिस ने गैंग को पकड़ने के बाद आयकर विभाग को सूचना दी। गुरूवार रात सेक्टर 58 थाने में अधिकारी पहुंच गए और जांच की। अभी इस मामले में पुलिस और आयकर अधिकारी उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने ये पैसे गैंग को दिए।

ये हुए गिरफ्तार

1.जयन्ती भाई पुत्र नागजी भाई देसाई निवासी अहमदाबाद
2. संदीप शर्मा पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र शर्मा निवासी न्यू उस्मानपुर दिल्ली
3. विनय कुमार पुत्र नीलाम्बर झा नई दिल्ली
4. अभिजीत हजरा पुत्र अजय हजरा निवासी पश्चिम बंगाल
5. रोहित जैन पुत्र स्व0 सुमित कुमार जैन सेक्टर-56, नोएडा
6. विपुल पुत्र ओटा जी निवासी पुरानी दिल्ली
7. मिनेश शाह पुत्र मनोहर लाल शाह निवासी मुम्बई
8. अनुज पुत्र रमेश चन्द्र भूमिया निवासी इन्दौर

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close