×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बाल दिवसः अर्धनारी फाउंडेशन ने मनाया बच्चों के बीच बाल दिवस

बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, केक का लिया आनंद, बच्चों के बीच बांटी खुशियां

नोएडा। नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रविवार को अर्धनारी फाउंडेशन की संस्थापक कौशल किन्नर ने बच्चों के बीच देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य जीनत अंसारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। वहां बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

इस अवसर पर अर्धनारी फाउंडेशन शिक्षा केंद्र के प्रांगण में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। बाल दिवस के तहत कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को केक खिलाया गया और उन्हें टाफी दी गई।

बच्चों के बीच बांटी खुशियां

इस मौके पर अर्धनारी फाउंडेशन की संस्थापक कौशल किन्नर ने कहा कि आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती है। इसे हम बाल दिवस के रूप में मना रहे हैं। वे हमेशा बच्चों के बीच रहती है और उनमें खुशियां बांटती हैं। इस मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close