×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बड़ा फैसलाः निकाह के दौरान डीजे बजाया तो होगा सामाजिक बहिष्कार, उलेमा ने लिया फैसला

आतिशबाजी पर भी लगाया प्रतिबंध, मुस्लिम समाज के लोगों को किया सचेत, आखिर क्यों लेना पड़ा इस तरह का फैसला

ग्रेटर नोएडा। मुस्लिम समाज के उलेमा ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को चेतावनी दी है कि यदि निकाह के दौरान डीजे बजाया और आतिशबाजी की तो ऐसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होगा। उनकी निकाह में कोई भी मौलवी और उलमा इसमें शामिल नहीं होगा। यही नहीं, डीजे बजाने वालों की पहचान कर जनाजे में भी वे शामिल नहीं होंगे।

 

 

क्यों लिया गया इतना कड़ा और बड़ा फैसला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी में एक निकाह होनी थी। इसके लिए बरात सिहाने के  लिए जानी थी। निकाह की खुशी में दूल्हा पक्ष के लोग डीजे बजा रहे थे। इससे उत्पन्न शोरगुल से आसपास के स्थानीय लोग परेशानी महसूस कर रहे थे। उन्होंने डीजे बजाने का विरोध किया लेकिन दूल्हा पक्ष के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत उलेमा और मौलवी से की। इस पर उलेमा और मौलवी ने डीजे बजा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया और डीजे बंद करने की हिदायत दी लेकिन उन्होंने उनकी भी नहीं सुनीं। इस पर उलेमा और मौलवी ने बहिष्कार की घोषणा कर दी। इस घोषणा की उलेमा ने बयान भी जारी किया है। जारी बयान के अनुसार अगर दादरी में निकाह के दौरान डीजे बजाया जाता है और आतिशबाजी होती है तो कोई भी मुस्लिम समाज का मौलवी उस निकाह में शामिल नहीं होगा और न ही निकाह कराएगा।

विरोध का हुआ प्रयास

उलेमा और मौलवी के इस बहिष्कार की घोषणा का दूल्हा पक्ष के लोगों ने विरोध करने की कोशिश की। उन्होंने तर्क दिया कि खुशी के मौके पर डीजे बजाना और आतिशबाजी करना उनका व्यक्तिगत अधिकार है। इस अधिकार में किसी को भी अड़चन पैदा नहीं करनी चाहिए। अब यह देखने वाली बात होगी कि दादरी के उलेमा के इस फतवे वाले बयान का कितना असर मुस्लिम समाज पर असर पड़ता है और कितने लोग इसका पालन करते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close