मुलाकातः ग्रेनो वेस्ट की महिलाओं के सहयोग से सुधरेगी जेवर के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति
विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल कर चुकी महिलाओं से मिले विधायक धीरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा की दशा के सुधारने के लिए मांगा सहयोग
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज रविवार को नोएडा में अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल कर चुकी महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेवर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा को की दशा सुधारे जाने के लिए सहयोग मांगा।
प्रजेंटेशन के जरिये कार्ययोजना पर चर्चा की
महिलाओं ने विधायक धीरेंद्र सिंह से मुलाकात के दौरान बेसिक शिक्षा को लेकर एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ सभी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। जैसा कि विदित है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 के बाद से ही प्रदेश की बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कई परिवर्तन किए गए हैं।
इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर क्षेत्र की शिक्षा में अमूलचूल परिवर्तन करने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क किया है, जो विद्यालय में जाकर बच्चों व शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों से बात कर, कारण खोजेंगी कि “कैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।”
संसाधन जुटाने को विधायक निधि का होगा उपयोग
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि साधन जुटाने के लिए सीएसआर फंड और विधायक निधि का इस्तेमाल किया जाएगा। शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए शहर की महिलाओं का सहयोग लिए जाने के प्रयास किया जा रहा है।
24 नवंबर को महिलाओं के दो समूह जेवर क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण कर, आ रही समस्याओं के निराकरण का खाका तैयार करेंगी।
इस मौके पर शुभ्रा सिंह खेमका फाउंडेशन की सीईओ, शिप्रा गुप्ता, रंजना भारद्वाज, ज्योति जायसवाल, बरनाली मैहिला, डॉ0 अभिरुचि जैन, नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी नेहा शर्मा, अपराजिता अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।