दौराः फोनरवा ने शहर को नंबर-1 बनाने को इंदौर के मेयर से की मुलाकात
इंदौर के दौरे में सफाई व्यवस्था, आम लोगों के नजरिये, कूड़ा निष्पादन, कूड़े से गैस बनाने आदि के बारे में जानकारी ली
नोएडा। फोनरवा प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता में लगतार 6 वर्षों नंबर एक बने शहर इंदौर का दौरा किया। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वहां की सफाई व्यवस्था, सरकार-पब्लिक का नजरिया, कूड़े के निष्पादन, कूड़े से बनाई जा रही गैस, खाद बनाने आदि की विधि को देखा और उनके बारे में जानकारी ली।
इंदौर के मेयर से मुलाकात
फोनरवा प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के मेयर पुष्पमित्र भार्गव से मुलाकात की। इस दौरान उनसे शहर के निविसियों, नगर निगम के कर्मचारियों के योगदान के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने विस्तार से सफाई व्यवस्था, कूड़े के निष्पादन, एसटीपी के संचालन आदि बारे में बताया। पुष्पमित्र भार्गव ने बताया कि यहां का हर निवासी शहर से प्यार करता है, इसलिए हमारा शहर स्वच्छता में नंबर-1 है। हम हर चीज का पुनः उपयोग में लाते हैं। गीले कचरे से बनी गैस से आज हमारी सिटी बस का संचालन हो रहा है। किसान कर रहे हैं जैविक खाद का प्रयोग
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का ही लक्ष्य नहीं अपितु जब शहर स्वच्छ होगा तो निश्चित ही शहरवासियों की जीवनशैली में बदलाव आएगा। शहर स्वच्छ होगा तो निश्चित ही शहरवासी स्व्स्थ रहेंगे। इंदौर को स्वच्छ बनाने में सबसे ज्यादा योगदान किसी का है तो वहां के निवसियों का, व्यापारियों का, कर्मचारियों का है। वहां के रिहायशी इलाकों, बाजार में भी जाकर देखा तो पाया कि घरों से ही शत-प्रतिशत कूड़ा पृथक किया जा रहा है। वहां के कूड़े घर का लग्भग एक घण्टे तक निरीक्षण किया। वहां भी कोई गन्दगी नहीं दिखी। मार्केट में देखा तो डिस्पोजल का बिल्कुल प्रयोग नहीं है। चालान का भय नहीं है। वहां के हर व्यक्ति में शहर को स्वच्छ रखने का जुनून है।
ये थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल
इंदौर शहर के दौरे में फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, उपाध्यक्ष पवन यादव, अशोक त्यागी सलाहकार अशोक शर्मा साथ रहे।