×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दिशा-निर्देशः अपर पुलिस आयुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिशा-निर्देश दिए

एसीपी कानून-व्यवस्था ने साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का लिया जायजा

नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि ने पुलिस की विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया।

पीड़ितों से करें मृदु व्यवहार व सहायता

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने रविवार को थाना इकोटेक-3 के साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय अभिलेखों, सीसीटीएनएस रूम, महिला सहायता कक्ष का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख रखाव सही ढंग से करने व रखने, सीसीटीएनएस पर डाटा फीडिंग समय से करने और कार्यालय में साफ सफाई रखने के बारे में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाले सभी पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत सहायता करने, महिला सहायता कक्ष में महिला पुलिसकर्मियों से थाने पर आने वाली सभी महिलाओं की समस्या ध्यानपूर्वक सुनकर उनको तुरंत संबंधित अधिकारियों को बताने और निराकरण कराने के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने भोजनालय, बैरक, थाना प्रांगण का भी निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। सभी पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने तथा सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close