चेकिंग स्टाफ के शिकायत पत्र पर डीआरएम कार्यालय से नहीं होती कोई कार्रवाई
बरेली रेलवे स्टेशन पर इन दिनों टी.टी.आई ऑफिस में सी आई टी. लाइन गुंडागर्दी से काम करते हैं। टी. टी.आई जबरन सीनियर टीटी को धमका कर काम कराते हैं कई बार समस्त चेकिंग स्टाफ द्वारा डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद समस्त चेकिंग स्टाफ जूनियर टी. टी.आई लाइन भावेश शर्मा के खिलाफ धरने पर भी बैठ चुका जिसकी जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा को भी है.और डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश को भी है.भावेश शर्मा टी टी आई लाइन द्वारा बरेली जंक्शन स्थित टी.सी ऑफिस में स्टाफ कर्मचारियों को धमकाने की बातें भी सामने आई है.
बरेली : बरेली रेलवे स्टेशन पर इन दिनों सीआईटी ऑफिस में जूनियर सी.आई.टी गुंडागर्दी से काम करते हैं। जूनियर सी.आई.टी जबरन सीनियर टीटी को धमका कर काम कराते हैं। कई बार समस्त चेकिंग स्टाफ द्वारा डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद समस्त चेकिंग स्टाफ टी. टी.आई लाइन भावेश शर्मा के खिलाफ धरने पर भी बैठ चुका जिसकी जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा को भी है। और डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश को भी है। भावेश शर्मा टी टी आई लाइन द्वारा बरेली जंक्शन स्थित टी.सी ऑफिस में स्टाफ कर्मचारियों को धमकाने की बातें भी सामने आई है।
बरेली रेलवे स्टेशन अक्सर चर्चाओं में रहने वाला स्टेशन है। हाल ही में डीआरएम के द्वारा फायर सेफ्टी को लेकर किए गए निरीक्षण में रेल कर्मचारी को सस्पेंड किया था।बरेली में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी भावेश शर्मा टी. टी.आई लाइन पर डीआरएम मुरादाबाद कार्यालय से कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा प्रमोशन मिल गया टी टी आई लाइन का पद दे दिया गया। बरेली के सीनियर टी टी आई के कार्य में दखल देने शिकायतें भी की गई है जिसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।सीनियर टी टी आई बालकराम के कार्य खुद करते हैं । भावेश शर्मा जैसे ड्यूटी रोस्टर बनाना जो काम सी.आई.टी लाइन के अंतर्गत नहीं आता है। बालक राम द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें यह कहकर चुप करा दिया गया कि सीनियर डीसीएम मुरादाबाद हमारी रिश्तेदार है ज्यादा बोले तो नौकरी खा जाऊंगा ।जब समस्त चेकिंग स्टाफ द्वारा भावेश शर्मा की गुंडागर्दी के खिलाफ स्टाफ द्वारा धरना दिया गया । जिसके बाद धरना देने वाले चेकिंग स्टाफ के खिलाफ भावेश शर्मा द्वारा मंडल कार्यालय मुरादाबाद में गलत तरीके से रिपोर्ट दी गई,जो काम सीआईटी लाइन का नहीं है स्टाफ के कर्मचारियों को प्रताड़ित भी किया गया। जिसको लेकर समझ चेकिंग स्टाफ में डर का माहौल पैदा हो गया ।
जबरदस्ती बनी सीआईटी लाइन की पोस्ट
सन 1999 में बरेली जंक्शन पर 240 का चेकिंग स्टाफ हुआ करता थापरंतु आज के समय में 82 ही रह गया है, जबकि बरेली में ‘सी.आई.टी लाइन’ की पोस्ट थी ही नहीं फिर भी एक टी.टी.आई के लिए सी.आई. टी लाइन की पोस्ट निर्धारित कर दी गई जो कि उचित नहीं है।
काम बिहार में हाजिरी बरेली में
बरेली जंक्शन चेकिंग स्टाफ में एक टी टी आई ऐसे भी.हैं जो बिहार में रहकर बरेली में काम करते हैं.मतलब सुनील प्रसाद टी टी आई जो बरेली रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं, जिनकी ड्यूटी बोर्डिंग डी बोर्डिंग की है बरेली रेलवे स्टेशन पर परंतु वे बिहार में रहकर बरेली में ड्यूटी करते हैं जिनकी फर्जी हस्ताक्षर बरेली में किए जाते हैं उन्हें यह स्पेशल सुविधा क्यों दी जाती है पता नहीं। बरेली जंक्शन के सी.आई. टी ऑफिस रिकॉर्ड देखे जाएं तो काफी गड़बड़ियां मिलेंगी जिनको गुंडागर्दी के आधार पर व्यवस्थित किया जाता है।
सीआईटी लाइन द्वारा दी गई धमकी
बरेली में चेकिंग स्टाफ द्वारा कई बार भावेश शर्मा के खिलाफ मंडल कार्यालय मुरादाबाद में शिकायत कराई गई है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही मंडल द्वारा नहीं की गई। भावेश शर्मा सीआई.टी लाइन कहते हैं कि डीसीएम व विजिलेंस दोनों ही मेरे बहुत खास है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। जिन लोगों द्वारा मेरी शिकायत की गई है उन सब की नौकरी खा जाऊंगा।