×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अमानत में खयानतः धोखे से ले लिए थे मोटर साइकिल व मोबाइल फोन, पकड़े गए

चार गिरफ्तार, एक अन्य फरार उसकी तलाश में जुटी पुलिस, कौन हैं धोखाधड़ी करने वाले आरोपी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने धोखाधडी के जरिये एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और मोटर साइकिल हड़पने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक और भी आरोपी है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने पहले से भादवि की धारा 406,417,420,34 के तहत दर्ज अमानत में खयानत कर धोखाधडी से मोबाइल फोन और मोटर साइकिल हड़प लेने वालों आरोपियों शाहबाज निवासी ग्राम कोदई थाना कन्दवा जिला चन्दौली वर्तमान पता ग्राम हल्द्वानी थाना इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा, गौरव शर्मा निवासी ग्राम बांदौर थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता बराही मंदिर वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर, कपिल निवासी ग्राम पिपहैरा थाना मलावन जिला एटा वर्तमान पता पुलिस चौकी के पीछे वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर और विकास निवासी ग्राम चमरौली थाना सिकन्दरारऊ जिला हाथरस वर्तमान पता-बराही मन्दिर वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर को एलजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आकाश निवासी ग्राम कसेरी थाना गंगीरी जिला अलीगढ के साथ मिलकर छल और धोखाधड़ कर एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और उसकी मोटर साइकिल हड़प ली थी और वे फरार हो गए थे। खुद को ठगे जाने की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। जो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखे ली गई मोटर साइकिल और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close