वॉलीबॉलः विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित
हिमालया प्राइड सोसायटी में चार दिवसीय द्वितीय टूर्नामेंट का हुआ समापन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हिमालया प्राइड सोसाइटी में चार दिवसीय द्वतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज मंगलवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट के फाइनल के बाद नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया।
इनका रहा योगदान
वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र चौधरी एवं नितिन मलिक और अनूप नेगी ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। टूर्नामेंट के रेफरी सौरभ सूद, सुमित पांडे एवं अभिषेक श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट को सफल कराने में अहम योगदान दिया।
स्टेडियम की मांग
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने उभरती प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिलाने की बात रखी ताकि नोएडा एक्स्टेंशन में खेल के प्रति बच्चों का रुझान और बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ग्रेनो वेस्ट में अभी खेल के लिए कोई स्टेडियम नहीं है। हम प्रयास करेंगे कि सरकार युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम बनवाए।
अन्य खेलों के भी होंगे आयोजन
वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र ने कहा कि सोसायटी में टीटी (टेबल टेनिस), बैडमिंटन, चेस (शतरंज), क्रिकेट के अलावा रस्साकस्सी की प्रतियोगोताओँ का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि बच्चों का रुझान खेल के प्रति बढ़े। टूर्नामेंट का मुख्य खिताब आशीष ने जीता। अनूप की टीम ने जीत दर्ज की।
ये खिलाड़ी थे शामिल
इस टूर्नामेंट में मुख्य खिलाडी के रूप में प्रोमिस, अनिल शर्मा, अमित यादव, राहुल बिष्ट, अविनास, चार्ली, कुमुद्,अजय, विशाल, प्रतीक,वैभव, ईशांक एवं विकास बाल्यान आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में एडिसन इंडिया (संदीप यादव) की ओर से लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी।