अच्छी पहलः झुग्गी-झोपड़ियों में गरीबों व जरूरतमंदों को बांटे कपड़े व मास्क
ठिठुरन भरी सर्दी से निजाद दिलाने के लिए नेफोमा व आरडब्ल्यूए ने की संयुक्त रूप से अच्छी पहल
ग्रेटर नोएडा। ठिठुरन भरी सर्दी में गरीबों व जरूरतमंद लोगों के बीच नेफोमा और विभिन्न सोसायटियों की आरडब्ल्यूए ने मास्क और वस्त्र बांटकर नये वर्ष की शुरुआत की। इस संयुक्त कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नया साल शुरू होने के करीब एक हफ्ते पूर्व ही समूचा उत्तर भारत ठिठुरने भरी सर्दी की चपेट में आ गया है। इस ठिठुरन भरी सर्दी में गरीब तबके के लोगों की जिंदगी मुश्किल भरी हो गई है। ऐसे में नेफोमा और दुर्गा इन्क्लेव आरडब्ल्यूए की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सूरजपुर क्षेत्र की झुग्गियों में जरूरतमन्दों को वस्त्र बांटकर उनकी दिक्कतों को कुछ कम करने की कोशिश की।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए अलग-अलग सोसाइटियों से वस्त्र इकट्ठा किया गया था। उन वस्त्रों को गरीब तबके को लोगों और जरूरतमन्दों में बांटा गया। इसी बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किए गए।
इस मौके पर नेफोमा टीम से उमेश सिंह, अनूप कुमार, दुर्गा इनक्लेव आरडब्लूए से जितेंद्र चौरसिया, दिलीप श्रीवास्तव, ललन सिंह, सिकन्दर प्रसाद, शिव कुमार, दुर्गा इन्क्लेव आरडब्लूए सचिव संतोष वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।