×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हाईवे पर शवः ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर मिला शव, पहचान नहीं हुई

पुलिस मामले की जांच में जुटी, पहली नजर में हादसे में युवती के मौत होने का है अंदेशा

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना दादरी क्षेत्र के तहत ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक युवती का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सिर कुचला हुआ था

जिस युवती का शव मिला है फिलहाल उसकी शिनाख्त तो नहीं हुई है लेकिन शव को देखने से ऐसा लगता है कि शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को कुचला गया है। घटनास्थल के आसपास कार के टायरों के निशान मिले हैं।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादशे में मौत की आशंका

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सोमवार को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर किसी युवती शव को पड़ा होने की जानकारी मिली। इस सूचना पर थाना प्रभारी दादरी मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली नजर में हादसे में युवती के मौत होना लग रहा है लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओ पर भी मामले की जांच कर रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

ग्रेटर नोएडा के ड़ीसीपी अभिषेक वर्मा बताते हैं कि सोमवार की सुबह थाना दादरी पुलिस को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर युवती के शव की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के हाथ, पैर, सिर में चोट के निशान हैं। मौके से एक बड़े वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं। पहली नजर ऐसा लगता है कि किसी बड़े वाहन से युवती की टक्कर हुई है। शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close