सुपरटेक ईको विलेज एक में फ्लैट बायर्स ने किया फैसिलिटी चीफ का घेराव, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियों पर उठाए सवाल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज एक में बायर्स ने रविवार को फैसिलिटी चीफ का घेराव किया और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियों पर सवाल उठाए।
रविवार को NPCL के सर्वे करनेऔर बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी उजागर होने के बाद नाराज ईको विलेज एक के बायर्स ने फैसिलिटी चीफ का घेराव किया और उनसे कई मामलों पर विस्तृत जानकारी मांगी। निवासियों का कहना था कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के नाम पर बिल्डर आउटसोर्सिंग कर रहा है। डीजी सेट,ट्रांसफार्मर आदि किराए पर लगा हुआ है, जिसका पैसा मेंटेनेंस से जा रहा है। जबकि उस पैसे का उपयोग किसी और विकास कार्यों पर होना था।डीजी सेट,एलटी पैनल,ट्रांसफार्मर जैसी अचल संपत्ति जो अभी तक supertech management ने नहीं लगायी है या किराये पर लगाई गयी है। जो सभी फ्लैट वालों के लिए चिंता का विषय है।बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि ने तर्क दिया कि की पजेशन के साथ साथ इंफ्रा का विकास कर रहे है। फ्लैट बायर्स का कहना था कि सुपरटेक अभी एक किलो वॉट भार बढ़ाने के लिए २९,500 रुपया वसूलता है। एनपीसीएल आने के बाद लोड में इजाफा होगा, जिसके लिए बिल्डर का इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी नगण्य है। बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि से ट्रांसफार्मर ,डीजी सेट एवम अन्य उपकरण की जानकारी मांगी गयी, जिस पर बिल्डर प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसपर लोग आक्रोशित हो गए और ऑडिट कराने की मांग करने लगे। फ्लैट बायर्स का कहना था कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे।