×
crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension News : अवैध संबंध के चलते महिला ने प्रेमी संग पति को मार डाला, जानिए हत्या की पूरी स्टोरी

नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन में एक महिला और राज मिस्त्री के बीच अवैध सम्बन्ध और हत्या के मामले से पुलिस ने रविवार को पर्दा हटा दिया। महिला ने अवैध सम्बन्ध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को एक सेफ्टी टैंक में डाल दिया। हत्या करने के बाद महिला ने अपने पति के लापता होने की सूचना ससुराल वालों को दे दी। पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया है और प्रेमी के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेमी का एक दोस्त फरार है। पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।
10 जनवरी को छोटेलाल निवासी सुदामा पुरी, गाजियाबाद ने अपने भाई सतीश पाल ( 42 ) निवासी गली नंबर 8, सरस्वती कुंज, थाना बिसरख के लापता होने की बिसरख पुलिस को दी। बिसरख इंस्पेक्टर ने चौकी प्रभारी गौर सिटी-2 को लापता युवक के केस की जांच करने के आदेश दिए।
जांच के दौरान शक होने पर हरपाल निवासी ब्रह्मा मंदिर,गौर सिटी-1 थाना बिसरख से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली। हरपाल ने पुलिस को बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। काम करने के दौरान उसका सतीश की पत्नी से अफेयर हो गया। नववर्ष से अगले दिन दो जनवरी की रात्रि को गौरव निवासी ब्रह्मा मंदिर और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सतीश की उसके घर में ही हत्या कर दी तथा शव पास ही अजय के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दबा दिया। अभियुक्त की निशादेही पर सेफ्टी टैंक की खुदाई कर मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। उक्त संबंध में हरपाल को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close