×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वायरल विडियोः एक व्यक्ति गिरफ्तार, दो और की हुई पहचान पुलिस कर रही तलाश

एस सिटी सोसायटी की लिफ्ट में रईसजादों द्वारा सिगरेट का धुआं उड़ाने, शराब पीने व सीसीटीवी से कर रहे थे छेड़छाड़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक बहुमंजिला सोसाइटी में कुछ रईसज़ादों द्वारा सोसायटी की लिफ़्ट में सिगरेट का धुआं व शराब के पैक उड़ाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शेष के दो और लोगों पहचान की हुई है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एस सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ व्यक्तियों ने 4 मार्च की रात में सीसीटीवी कैमरे के आगे सिगरेट का धुआं फूंक रहे हैं। शराब की बोतल को हाथ में पकड़े हुए हैं। इसी के साथ ही वे सीसीटीवी से छेड़खानी कर रहे हैं।

गंभीरता से लिया पुलिस ने

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लिया। उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज को हासिल कर उसके फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान अंकुश सिंह निवासी स्टेलर जीवन सोसाइटी थाना बिसरख के रूप में हुई। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की पहचान भी हो चुकी है। इनमें आशीष कौशिक निवासी मथुरा और दिलीप सिंह रावत निवासी छतरपुर दिल्ली अंकुश सिंह के परिचित हैं उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बहुमंजिली सोसाइटी एस सिटी में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला था। इसमें कुछ रईसज़ादे सोसायटी की लिफ़्ट में सिगरेट का धुआं और शराब के पैक उड़ाते दिखे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। विडियो के वायरल होने के मामले को देखकर पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच में जुट गई थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close