वायरल विडियोः एक व्यक्ति गिरफ्तार, दो और की हुई पहचान पुलिस कर रही तलाश
एस सिटी सोसायटी की लिफ्ट में रईसजादों द्वारा सिगरेट का धुआं उड़ाने, शराब पीने व सीसीटीवी से कर रहे थे छेड़छाड़
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक बहुमंजिला सोसाइटी में कुछ रईसज़ादों द्वारा सोसायटी की लिफ़्ट में सिगरेट का धुआं व शराब के पैक उड़ाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शेष के दो और लोगों पहचान की हुई है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एस सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ व्यक्तियों ने 4 मार्च की रात में सीसीटीवी कैमरे के आगे सिगरेट का धुआं फूंक रहे हैं। शराब की बोतल को हाथ में पकड़े हुए हैं। इसी के साथ ही वे सीसीटीवी से छेड़खानी कर रहे हैं।
गंभीरता से लिया पुलिस ने
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लिया। उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज को हासिल कर उसके फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान अंकुश सिंह निवासी स्टेलर जीवन सोसाइटी थाना बिसरख के रूप में हुई। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की पहचान भी हो चुकी है। इनमें आशीष कौशिक निवासी मथुरा और दिलीप सिंह रावत निवासी छतरपुर दिल्ली अंकुश सिंह के परिचित हैं उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बहुमंजिली सोसाइटी एस सिटी में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला था। इसमें कुछ रईसज़ादे सोसायटी की लिफ़्ट में सिगरेट का धुआं और शराब के पैक उड़ाते दिखे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। विडियो के वायरल होने के मामले को देखकर पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच में जुट गई थी।