बच्ची को सौंपाः रास्ता भटक गई मासूम को पुलिस ने परिजनों को सौंपा, परिजनों ने जताया आभार
कुछ पुलिस को नहीं बता रही थी बच्ची, परिजनों का पता लगाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
ग्रेटर नोएडा। रास्ता भटक गई चार साल की मासूम बच्ची को कासना थाने की पुलिस ने उसके परिजनों का किसी तरह पता लगाकर उन्हें बच्ची को सौंप दिया। पुलिस के इस मानवीय पक्ष की परिजनों समेत अन्य लोगों ने तारीफ की है।
पुलिस को कहां मिली बच्ची
कासना थाने की पुलिस को मंगलवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची विनोद भाटी गोल चक्कर के पास मिली। वह घर से खेलते-खेलते यहां चली आई थी। वह घर वापसी का रास्ता भूल गई थी और इधर-उधर भटक रही थी। घर का रास्ता भूलने के बाद वह रोने लगी। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया
भटकती हुई बच्ची के बारे में सूचना पुलिस पाकर मौके पर पहुंची और उसने तुरंत बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। बच्ची अपने परिजनों के बारे में कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिस ने किसी तरह इसके परिजनों को तलाश कर लिया और बच्ची को उनके हवाले कर दिया। बच्ची को पाकर परिजनों ने जहां पुलिस का आभार जताया वहीं अन्य लोगों ने पुलिस के इस मानवीय चेहरे की तारीफ की है।