अपहरण : नकली पुलिसकर्मी बनकर किया युवक का अपहरण, कपड़ा फैक्टरी में रहता था युवक
खुद को पुलिसकर्मी बताकर पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया और युवक को लेकर हो गए फरार
नोएडा : यदि कोई आपको पुलिसकर्मी बताकर खुद के साथ चलने को कहे तो एकदम उसके साथ न चल दें। उसके बारे में अच्छी तरह से पूछताछ कर तसल्ली हो लें कि वास्तव में वह पुलिस कर्मी ही है। हो सकता है कि वह नकली पुलिस कर्मी हो और आप का अपहरण करना चाहता हो। इस तरह का वाकया नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र छिजारसी के एक युवक के साथ हुआ। उसे कुछ लोग खुद को पुलिस कर्मी बताकर पिस्टल के बल पर अपहरण कर ले गए। युवक की पहचान मोनिश निवासी छिजारसी के रूप में हुई है। मोनिश नोएडा के सेक्टर-63 में ही एक कपड़ा की फैक्टरी में काम करता था और वही रहता भी था।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित युवक के भाई मुज्जफर अली ने बताया कि 21 मार्च को कुछ लोग सादे कपड़ो में आए। वे जबरदस्ती फैक्टरी में पिस्टल के दम पर घुस गए। वे अपनेआप को पुलिसकर्मी बताकर मोनिश को पिस्टल दिखाए और उसे डरा-धमकाकर जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। वे लोग कौन थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनका अभी तक कोई फोन भी नहीं आया है।
परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
मोनिश के इस तरह हथियार के बल पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अपने साथ ले जाने की सूचना के बाद परिजनों ने उसके अपहरण का आरोप लगाया है और कहा कि कुछ लोग नकली पुलिस बनकर उसे अपने साथ ले गए हैं। परिजनों का कहना है की 21 मार्च को युवक फैक्टरी में काम कर रहा था। तब कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे उठाकर ले गए। मुज्जफर अली ने बताया कि अपहरण वाले दिन उसकी तीन बार मोनिश से बात हुई थी और एक बार कथित पुलिसकर्मियों से भी बात हुई थी। उन्होंने बताया जब हमने उनसे उनका थाना पूछा तो उन्होंने फ़ोन काट दिया। अब मोनिश का भी फोन बंद आ रहा है।
अभी तक कोई जानकारी नही मिली
अन्य रिश्तेदारों से फोन कर मोनिश की खबर ली जा रही हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा हैं। इस मामले में कोतवाली 63 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पर अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है।