×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वर्दी पर दागः जबरन करा दिया समझौता, नोएडा के सेक्टर 58 थाना के एनआईबी चौकी प्रभारी शक के घेरे में

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा, एसीपी-टू कर रहे मामले की जांच, दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नोएडा। एक बार पुलिस की वर्दी फिर चर्चा में है। इस बार नोएडा के सेक्टर 58 थाने के अंतर्गत एनबीआई पुलिस चौकी के प्रभारी शक के घेरे में हैं। सोशल मीडिया पर जब जबरन समझौता कराने और युवक द्वारा न्याय की गुहार लगाने का मामला वायरल हुआ तो वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच एसीपी-2 को सौंप दी। इस मामले में नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के एनआईबी चौकी के प्रभारी शक के घेरे में हैं।

क्या है मामला

 

 

 

सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके अनुसार बुधवार की रात सेक्टर 62 स्थित अपनी कंपनी से ड्यूटी पूरा कर लौट रहे मुकेश नामक युवक के साथ कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने मारपीट कर उसके पास मौजूद 25 हजार रुपये छीन लिए। जब यह वारदात  हो रही थी तब वहां कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे लेकिन किसी ने भी इस वारदात को रोकने की न तो कोशिश की और न ही संबंधित थाने या पुलिस चौकी को सूचना देने की जहमत उठाई। इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आरोप है कि पुलिस ने दबाव डालकर समझौता करा दिया। पीड़ित युवक का बिना मेडिकल कराए घर भेज दिया। इस मामले का पीड़ित युवक ने विडियो बनाकर न्याय की गुहार लगाने के साथ ही वारदात की जानकारी दी थी।

क्या कहते हैं एडीसीपी

इस पूरे मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि मामले की जांच एसीपी-2 को दी गई। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दबंग प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस मामले में सेक्टर 58 थाना प्रभारी व एनबीआई पुलिस चौकी इंचार्ज शक के घेरे में बताए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close