×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

चेतावनीः निजी स्कूल 15% फीस वापस करें वरना अभिभावक करेंगे आंदोलन

एक मूर्ति चौक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभिभावकों ने की बैठक, अदालत के आदेश व शासनदेश का पालन करने की निजी स्कूलों से की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। कोरोना काल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान वसूली गई स्कूल फीस की 15 फीसदी राशि के हाई कोर्ट के आदेश और इस पर जारी शासनादेश का पालन करने की मांग के मुद्दे पर विभिन्न सोसायटी के लोगों ने यहां एक मूर्ति चौक पर बैठक की। बैठक में अभिभावकों ने निजी स्कूलों की चेतावनी दी कि जल्दी ही 15 फीसद फीस वापस नहीं क्या गया तो वे आंदोलन करेंगे।

दूसरे सप्ताह भी बैठक

इस सिलसिले में लगातार दूसरे सप्ताह भी आज रविवार को एक मूर्ति चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में  अभिभावकों ने बैठक की। बैठक में कहा गया कि अदालत के आदेश और शासनादेश जारी होने के बावजूद निजी स्कूलों ने कोरोना काल में वसूली गई फीस का 15 प्रतिशत वापस करने के मामले में अभिभावकों को कोई राहत नहीं दी है।

कोई प्रतिक्रिया नहीं

सुखपाल सिंह तूर, शिक्षा कार्यकर्ता व फाउंडर एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन ने बताया कि जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर को 15% फीस वापसी आदेश संबंधी ज्ञापन बीते सोमवार को दे दिया गया था जिसमें लगभग दो दर्जन स्कूलों की 210 शिकायतें हैं। लेकिन अभी तक उस पर न तो शासन और न ही स्कूलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। अभिभाविक अब जिलाधिकारी से स्मरण पत्र के साथ दोबारा जल्दी ही मिलने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ ही अभिभावक आरटीआई, जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

शिकायतें एकत्र की जा रही हैं

अभिषेक कुमार, अध्यक्ष, नेफोवा ने बताया के गूगल फॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा शिकायतें इक्कठी की जा रही है जिनको जिलाधिकारी के साथ सांझा किया जाएगा। अभिभावक सोशल मीडिया व बैठकों के सहारे अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन अगर जल्दी कोई हल नहीं निकला तो मजबूरन अभिभावकों को सड़क पर आंदोलन के लिए उतरना पड़ेगा।

बैठक में ये लोग थे शामिल

इस बैठक में मनीष कुमार, दीपक गुप्ता, हिमांशू अग्रवाल, अविनाश झा, दुर्गेश, ज्योति जायसवाल, रंजना भारद्वाज, राकेश तिवारी, देवराज सिंह, बीडी जोशी आदि मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close