अतीक- अशरफ शूटआउट : मुख्यमंत्री योगी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, प्रमुख सचिव गृह प्रयागराज के लिए रवाना
नोएडा : अतीक- अशरफ शूटआउट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस से नाराज है। मुख्यमंत्री ने देर रात प्रमुख सचिव गृह को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया है, साथ ही इस शूटआउट के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है। उधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिआ डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों के नाम काखुलासा कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। हमलावरों ने अतीक पर हमले के दौरान 15 राउंड फायरिंग की है।
अतीक-अशरफ को मारने वाले किस गैंग से थे :
पुलिस तीनो हमलावरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि दोनों की हत्या किस गैंग के इशारे पर की थी। पुलिस को घटनास्थल से तीन पिस्टल मिले है, पुलिस इस बात का पता लगाने का कोशिश कर रही है कि तीनो हमलावर प्रयागराज कैसे पहुंचे और कैसे मीडियाकर्मी बनकर अस्पताल के पास हत्याकांड को अंजाम देकर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ी :
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद देर रात सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है
पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तरप्रदेश सरकार ने हत्याकांड के बाद 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिन पोलिकर्मियों को निलंबित
किया गया है, वह सभी अतीक और अशरफ की रिमांड के दौरान ड्यूटी पर थे।