ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इकोविलेज 1 में चोरों का तांडव, सफाईकर्मियों पर पुलिस की नज़र
जारचा के गांव चोना में आधी रात को कई तोला सोना चोरी
ग्रेटर नोएडा : अगर आप ग्रेटर नोएडा की सोसाएटी में रह रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि घर में रखे आपके जेवर और पैसे कभी भी चोरी हो सकते हैं, बिसरख थाने की सुपरटेक इकोविलेज एक सोसाएटी में एक रेजिडेंट की घर से सोना गायब हो गया। फ्लैट मालिक ने सफाई कर्मियों पर चोरी का शक जताया है। पुलिस ने सफाई कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने सफाईकर्मियों को छोड़ दिया। सुपरटेक ने सफाईकर्मियों को फिलहाल ड्यूटी पर आने से रोक लगा दी है।
सुपरटेक इकोविलेज एक में E5 टावर के 1201 फ्लैट में रहने वाले अरविन्द मुदगल ने पुलिस को सूचना दी है कि उनके घर पर रखा सोना चोरी हो गया, उन्हें सफाईकर्मियों पर शक है। पुलिस ने शक के आधार पर सफाई कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने सफाईकर्मियों को रिहा कर दिया है।
जारचा के गांव चोना में आधी रात को कई तोला सोना चोरी
शुक्रवार रात जारचा कोतवाली क्षेत्र के चोना गांव में घर में गहरी नींद में सो रहे एक परिवार को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए घर में रखे कई लाख ज्वेलरी और 42 हज़ार की नगदी चोरी कर ली। इसकी शिकायत जारचा कोतवाली पुलिस से की,सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।