शातिर लुटेराः महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहा था लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
महिला के चिल्लाकर मदद मांगने पर लोग हुए सक्रिय, लुटेरे को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
नोएडा। अपने रास्ते जा रही एक महिला से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे लुटेरे को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। थोड़ी सी उसकी मरम्मत के बाद लोगों ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे शातिर लुटेरा बताया है। उसके पास से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हो गया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
थाना सेक्टर 39 पुलिस की पुलिस ने आज शुक्रवार को आम लोगों के सहयोग से पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार के रूप में की है। वह मूल रूप से सिलाडी तहसील भीमताल थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल का निवासी है। वह यहां गली नंबर 3 ग्राम छलैरा थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्ध नगर में किराये के मकान में रह रहा था।
क्या है मामला
एक महिला कोविड अस्पताल के सामने सिटी सेंटर वाले रोड पर जा रही थी। वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी बीच नीरज कुमार अचानक युवती के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। यह देखकर भुक्तभोगी महिला हक्का-बक्का रह गई। उसने फौरन शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई। इस पर लोग सक्रिय हुए और लोगों ने दौड़ाकर नीरज को दबोच लिया। थोड़ी सी उसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की रिपोर्ट खुद पीड़िता ने लिखाई। पुलिस ने नीरज को शातिर मोबाइल फोन लुटेरा बताया है।