×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

परीक्षा की तैयारीः लोक सेवा आयोग की रविवार को दो पालियों में जिले के 14 केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारी के लिए हुई बैठक

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग ने डॉ रामजी मौर्य को नियुक्त किया प्रेक्षक, संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के सिलसिले में दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 14 मई रविवार को होने वाली राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने सदस्य डा.राम जी मौर्य को जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक नियुक्त होने के बाद वे यहां पहुंचे और परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने परीक्षा के सिलसिले में कई निर्देश दिए। यह परीक्षा जिले में दो पालियों में जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

समय से पूरा करें परीक्षा की तैयारियां

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे। बैठक में डा.मौर्य ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व पूरा कर लें। किसी भी परीक्षा को नकल विहीन कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों का अहम योगदान होता है, इसीलिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपने-अपने हिस्से की तैयारियों को अंतिम रूप दें। वे समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और सौंपी गई अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं।

लापरवाही मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही का पता चलता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य करें। मूलभूत सुविधा या सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो उसे सही करा लें।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस हो

उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर परीक्षार्थी को एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस करें। कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाने पाए। उन्होंने परीक्षा के सिलसिले में विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने किया आश्वस्त

बैठक में शामिल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षक डा.रामजी मौर्य को आश्वस्त किया कि परीक्षा के लिए उन्होंने जो दिशा-निर्देश दिए हैं उनका संबंधित अधिकारी पूरी तरह से पालन करेंगे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close