सफाईगिरीः गांव बरौला में चला सफाईगिरी कार्यक्रम, लोगों ने समस्याएं भी बताई
युवा विकास समिति बरौला ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व, लोगों का मिला भरपूर सहयोग, इस तरह का अभियान बराबर चलाने की अपील
नोएडा। युवा विकास समिति बरौला के नेतृत्व में आज शनिवार को सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन बरौला गांव में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत समय-समय पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा नोएडा आपके द्वार व सफ़ाईगिरी) के जरिये स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाता है।
विभिन्न विभागों के अधिकारी थे मौजूद
आज के सफाईगिरी के कार्यक्रम में नोएडा विकास प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। इनमें डीजीएम एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक एके वरुण, जेई राजीव यादव, जेई प्रदीप कुमार, जेई वीरेंद्र सिंह आदि शामिल हैं। उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।
गांवों में हर माह चले अभियान
कार्यक्रम में गांव की ओर से चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण का ऐसा कार्यक्रम आयोजित कराना सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम गांवों में हर महीने होने चाहिए। इससे सेक्टर की तरह अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का पता चलता रहे और उनका समाधान समय से हो सकेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सभी ग्रामीण विकास व स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग करेंगे।
गांव के लोगों ने रखी अपनी समस्या
कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा। संबंधित अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि 15 दिनों में 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जाएगा। शेष जो कार्य रोड, नाली, सीवर, जाल आदि से संबंधित हैं, उनको समिति लिखित रूप में हर विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराए। इससे उन समस्याओं का भी समाधान कराया जा सकेगा।
समस्या समाधान को समिति हमेशा तैयार
समिति के अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने कहा कि गांव बरौला में विकास प्राधिकरण से संबंधित किसी की कोई समस्या है तो युवा विकास समिति समाधान के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। जिस किसी को कोई समस्या है, वह समिति को बता सकता है। समिति उसे हल कराने का पूरा प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में चौधरी कर्मवीर सिंह, गंगेश्वरदत्त शर्मा, राजपाल सिंह, श्रीपाल बिधूरी, फ़ौजी, नरेन्द्र बैसोया,नरेंद्र कसाना, दुष्यंत,गजेंद्र चौधरी ,कृष्ण नागर, सुनील , राजकुमार मोनू, अमित, भूपेन्द्र, वीरेंद्र, प्रवीन, सतीश, सुनील, बीरपाल, योगेश बैसोया, पप्पू नागर, अरविंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।