झगड़ाः गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों व विद्यार्थियों हुई मारपीट, 33 लोग हिरासत में
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, थाने में लिखाई रिपोर्ट, दोनों पक्ष के लोग लिए गए हिरासत में, पुलिस कर रही मामले की जांच
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विद्यालय के विद्यार्थियों और सुरक्षा गार्डों के बीच देर रात झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर 33 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किस बात हुआ झगड़ा, पुलिस कर रही जांच
आज रविवार की देर रात करीब 10.30 बजे थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड और जिम्स हॉस्टल के विद्यार्थियो के बीच किसी मामले को लेकर मुंशी प्रेमचंद्र हॉस्टल में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ओर से जमकर लात-घूसे चले। इसमें दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों के 33 लोगों को हिरासत में लिया है। झगड़ा क्यों हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।