नोएडा की इस बड़ी सोसाइटी में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, चीफ इंजीनियर ने आधी रात को फ़ोन किया बंद
नोएडा : बढ़ती गर्मी के कारण नोएडा में भी लोग बिजली कटौती का दर्द झेल रहे है। नोएडा की एक बड़ी सोसाइटी में बिजली कटौती से हाहाकार मच गया। आधी रात को बिजली न आने से लोग सड़कों पर उतर आये और लोगों ने बिजली विभाग और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आधी रात को लोग चीफ इंजीनियर को फ़ोन मिलाते रहे, लोगों के गुस्से को देखते हुए चीफ इंजीनियर ने अपना फ़ोन बंद कर लिया।
नोएडा की सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 में सेंचुरी अपार्टमेंट में फ्लैटों की कीमत करोड़ से भी ज्यादा है। यहाँ पिछले कई दिनों से बिजली कटौती हो रही है। सोसाइटी निवासी पवन ने बताया कि शुक्रवार रात एक बार फिर से बिजली कटौती हो गयी। बिजली जब काफी देर बाद भी नहीं आयी तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महिलाएं भी सड़क पर उतर गयीं। कई लोगों ने चीफ इंजीनियर को फ़ोन किया लेकिन जब लोग फ़ोन अधिक करने लगे तो चीफ इंजीनियर ने फ़ोन बंद कर लिया