×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टमथुरा

पकड़े गए नकलचीः नकल करते विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए चार नकलची

परीक्षा केंद्र अधीक्षक नकलचियों को लाए थे थाने, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की थी सम्मिलित परीक्षा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज सोमवार को आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित परीक्षा में कई परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की है।

किन पदों के लिए थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित परीक्षा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की प्रतियोगी परीक्षा -2018 आयोजित की थी।

ये नकल करते पकड़े गए

इन परीक्षाओं में थाना कासना क्षेत्र के अन्तर्गत ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, सिरसा में दो परीक्षार्थी अजय कुमार निवासी मानागढ़ी, बाजना देहात जिला मथुरा और पवन कुमार निवासी जावरा थाना मांट जिला मथुरा नकल करते पकड़े गए। इनके अलावा थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत जेपी इंटरनेशनल स्कूल ओमेगा-टू में परीक्षार्थी सचिन कुमार निवासी ग्राम पोलाना थाना मांट जिला मथुरा को नकल करते पकड़ा गया। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत भवानी शंकर इंटर कॉलेज सेक्टर 46 नोएडा में परीक्षार्थी नरेश निवासी ग्राम रायपुर हुस्वा गढ़ी थाना नौहझील जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।

परीक्षा केंद्र अधीक्षक पकड़ कर लाए थाने

उपरोक्त परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों ने नकल करते पकड़ा और वे उन्हें संबंधित क्षेत्रों के थाने में ले गए। केंद्र अधीक्षकों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close