उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

चयनः बास्केट बाल कोचिंग में आने वाली दो बालिकाओं का मेरठ मंडल के लिए हुआ चयन

चयनित बालिकाओं को सरकार की ओर से छात्रावास, खाना, शिक्षा व खेल का मिलेगा प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा। माता गुर्जरी  पन्नाधाय ट्रस्ट संचालित बॉस्केटबॉल कोचिंग में आने वाली तीन में से दो बालिकाओं का चयन मेरठ मंडल के लिए हुआ है। इसमें चयनित बालिकाओं को छात्रावास और खाने से लेकर शिक्षा और खेल का प्रशिक्षण निःशुल्क सरकार द्वारा दिया जाएगा।

इन बालिकाओं का हुआ चयन

यह जानकारी माता गुर्जरी  पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जिन बालिकाओं का चयन हुआ है उनमें  साधना भाटी और तनु भाटी शामिल हैं। ये ग्राम सिरसा की निवासी हैं। दोनों बालिकाओं का चयन 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगरा में एकलव्य स्टेडियम के लिए 6 से 20 अप्रैल तक के लिए निश्चित किया गया है।

खुशी के क्षण

उन्होंने बालिकाओं के चयन को खुशी का क्षण  बताते कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के खेल में उज्जवल भविष्य को लेकर के जो शुरुआत की गई है उसमें सफलता मिल रही है। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा संचालित खेल  विद्यालय  छात्रावास प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों से चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में गौतमबुध नगर से मेरठ मंडल में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा संचालित बॉस्केटबॉल कोचिंग में आने वाली 3 बालिकाओं में से दो चयन मेरठ मंडल के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट जिस उद्देश्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए कार्य कर रहा है वह पूरा होता प्रतीत हो रहा है। यह कोशिश लगातार जारी है और जारी रहेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close